सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- बानो, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को मां बाघचंडी मंदिर पहुंचे। विधायक ने मंदिर समिति एवं पुजारी से मिलकर शनिवार की रात मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की जानकारी ली। विधायक ने पूरे मामले को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही। इधर, मंदिर समिति ने विधायक से मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी, लाईट वगैरह लगवाने की बात कही जिसपर विधायक ने सहमति जताई। विधायक ने कहा कि हम सभी की आस्था मां बाघचंडी मंदिर से है और सभी के भावनाओं का ख्याल रखते हुए मंदिर के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। इधर विधायक ने थाना प्रभारी से भी मंदिर में हुए तोड़फोउ़ की घटना के संबंध में बातचीत की मौके पर समिति के कई ...