लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। गोंडा करनैलगंज के ग्राम बरदहा निवासी मोहित तिवारी ने भाजपा विधायक अजय सिंह पर उत्पीड़न और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। परिवारीजनों के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचे पीड़ित मोहित तिवारी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की। मोहित ने उन्हें बताया कि विधायक के दबाव में उनके परिवार को सामाजिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। मोहित के प्रार्थना पत्र पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने गोंडा एसपी को निर्देश देते हुए निष्पक्ष जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...