बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। बिजनौर सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी के पति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। शहर कोतवाली के गांव जीतपुर निवासी विपुल ने सोशल मीडिया पर विधायक पति को लेकर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी। यह पोस्ट जैसे ही भाजपा समर्थकों की नजर में आई, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कार्यकर्ताओं ने रात को कोतवाली में प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ शहर कोतवाली पहुंच गई, जहां जमकर नारेबाजी और हंगामा किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विपुल को गिरफ्तार कर चालान कर दिय...