बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता नरैनी से भाजपा विधायक के पति और एसडीएम के बीच मौरंग लदे ओवरलोड वाहनों को लेकर शुक्रवार शाम को घंटों रार चली। दरअसल, नरैनी एसडीएम ने ओवरलोड दो वाहनों को पकड़ा था। इसकी जानकारी पर विधायक के पति पवन वर्मा ने एक वाहन को एसडीएम के सामने ही छुड़वा दिया। इसे लेकर दोनों में नोकझोंक भी हुई। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो विधायक ओममणि वर्मा भी पहुंचीं। छुड़वाए गए वाहन को पवन ने दोबारा पुलिस के सुपुर्द किया, तब जाकर मामला सुलझा। नरैनी एसडीएम शुक्रवार शाम अतर्रा रोड पर चेकिंग करा रहे थे। चेकिंग के दौरान मोतियारी के पास मौरंग से ओवरलोड और बिना नंबर की डग्गी और ट्रैक्टर पकड़ा। दोनों गाड़ियों में अपने एक-एक दो गार्ड बैठाकर नरैनी कोतवाली ले चलने को कहा। ट्रैक्टर सबसे आगे, उसके पीछे डग्गी और फिर एसडीएम की गाड़ी थी। ...