लखनऊ, दिसम्बर 7 -- गौतमबुद्धनगर के भाजपा विधायक पंकज सिंह ने रविवार को चौक स्थित डॉ. रतन कुमार सिंह मार्ग के शिलापट का अनावरण किया। नगर निगम ने कुछ दिन पहले तुलसीदास मार्ग से चौक कोतवाली मार्ग का नाम डॉ. रतन कुमार सिंह किया था। रविवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम भाजपा विधायक पंकज सिंह ने डॉ. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्व को यह सम्मान दिया है। ये शहर के लिए हर्ष व गौरव का विषय है। पार्षद अनुराग मिश्रा, आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह,डॉ.अश्वनी कुमार सिंह समेत भारी संख्या में मौजूद आईएमए सदस्यों ने डॉ. रतन सिंह के चिकित्सा एवं समाज सेवा में किये गये योगदान को याद किया ...