बिहारशरीफ, मई 17 -- विधायक ने 98 लोगों को सौंपा बासिगत पर्चा बीस सूत्री बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा जनता से जुड़े सवालों पर अधिकारियों से जवाब-तलब फोटो : अस्थावां बीस : अस्थावां में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में शामिल विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। बीस सूत्री के अध्यक्ष अजय कुमार ने जनसमस्याओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की। साथ ही कई मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जवाब-तलब किया। बैठक में जनता से सीधे जुड़े सवाल पूछे गए और क्षेत्रीय विकास को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार हुआ। बैठक की शुरुआत विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कोनंद, मानपुर और जियर गांव के 98 लाभुकों को बासिगत पर्चा...