लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत अंतर्गत ग्राम पतरातू से होसिर होते हुए मंगल देव उरांव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रकाश राम ने किया। यह योजना 4 ग्रुप के तहत 97 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। इस बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की थी, जिससे आवागमन में सुविधा मिले और विकास कार्यों को गति मिले। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को भारी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए। इसी सोच के साथ इस सड़क निर...