किशनगंज, सितम्बर 10 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करते हुए विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को एक साथ करोड़ों रुपयों की सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। चुरली पंचायत में खेकीबस्ती से एसएसबी कैम्प खटखटी तक 450 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी, जिस पर 53 लाख 65 हजार रुपये खर्च होंगे। वहीं, भातगांव पंचायत में नेंगरडूबा से गणेश टोला होते हुए एसएसबी कैम्प तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 2 करोड़ 52 लाख रुपये है। पथरिया पंचायत में गिद्दीनगोला मार्ग से बांशीखाड़ी तक लगभग पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क 2 करोड़ 7 लाख की लागत से बनेगी...