चक्रधरपुर, मार्च 3 -- बंदगांव प्रखंड के ओटार पंचायत स्थित जोनुवा गांव के समीप हुडाबुडांग नाला पर 62 लाख की लागत से बनने वाला चेकडैम का शिलान्यास विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर किया। यह चेकडैम सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि लंबे समय से इस चेकडैम के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि चेकडैम के पानी से अगल-बगल के दर्जनों गांव समेत कई गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगी। इस चेकडैम के निर्माण से जोनुवा, हाईबुरू साई, तियु साई, सुरगनगुटू, मुंडा साई, बानरा साई समेत दर्जनों गांव के लोगों को खेती के लिये सालोभर पानी मिलेगा। शिलान्यास के पूर्व ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा से विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता दिनेश जेना, अरूप चटर्जी, स...