बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- विधायक ने 60 भूमिहीन परिवारों की दिया जमीन का पर्चा फोटो : नगरनौसा 01 : नगरनौसा अंचल कार्यालय में सोमवार को भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देते विधायक हरिनारायण सिंह। नगरनौसा, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने नगरनौसा अंचल कार्यालय में सोमवार को 60 भूमिहीन परिवारों को वास के लिए जमीन का पर्चा दिया। सीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पर्चाधारी परिवार की जमीन पर दखल कब्जा था। उन सभी को जमीन का मालिकाना हक की कागजात सौंपी गई। रामपुर पंचायत के 6, अरियावां के 10, गोरायपुर के 19, भुतहाखार के 15, खजुरा पंचायत के 10 भूमिहीन परिवार को पर्चा दिया गया। विधायक ने कहा कि सरकार लगातार भूमिहीन परिवार को वास भूमि उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के पथपर अग्रसर है। सभी क्षेत्रों में बिहार आगे ब...