बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- विधायक ने 6 करोड़ से बनी सड़क का किया उद्घाटन फोटो : बिंद एमएलए : बिंद प्रखंड के मसिया बिगहा में बुधवार को सड़क का उद्घाटन करते विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने एनएच 82 सोइवा से मसिया बिगहा गांव तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क का निर्माण 6 करोड़ 12 लाख 31 हजार 737 रुपए से करायी गयी है। विधायक ने कहा कि इस पथ के बनने से 20 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री की सोच है कि पहले गांव का विकास हो। गांव समाज के हर व्यक्ति के पास विकास पहुंचें। मौके पर बिन्द जिला परिषद सदस्य विपीन कुमार, पंचायत समिति सदस्य निशांत कुमार, अमावां पंचायत मुखिया प्रशांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो, मुखिया कांति देवी, मुखिया प्रतिनिधि नितिन कुमार, जहाना उपसरपंच डॉ. ...