दुमका, नवम्बर 14 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। विधायक डॉ लुईस मरांडी ने गुरुवार को विशेष प्रमंडल से 5 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उच्च स्तरीय पुल का निर्माण रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कारूडीह पंचायत के चिरिकमारा गांव और गोड्डा जिला के लिट्टी डांगल के बीच नदी में होना है। शिलान्यास के मौके पर विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि पुल के निर्माण हो जाने से आम जनता का आवागमन सुगमता से हो सकेगा। इससे पूर्व विधायक के मौके पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने लोटा पानी और बैंड बाजे के साथ माला पहनकर संताली गीत एवं नृत्य के साथ स्वागत किया। वहीं पंचायत के मुखिया सूरजमुनि हांसदा ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। बताते चले कि इस पुल के निर्माण होने से दुमका और गोड्डा जिले के बीच दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सुगमता होगी औ...