बुलंदशहर, मई 20 -- विधानसभा के गांव पितोबास में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने विधायक निधि के अंतर्गत बीटू के मकान से सिरोधन रोड तक लगभग 4.65 लाख की लागत से नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया।सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस मौके पर सुधीर तोमर, सुनील यादव, हिमांशु तोमर ,विनय तोमर,रिंकू राघव,मुकेश भारती,सुनील, उमेश राणा, हरेंद्र यादव,पूर्व मंडल...