हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर। नि.सं. भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने हाजीपुर शहर में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण कार्य चौरसिया चौक से शुरू होकर पासवान टोला,जगदंबा स्थान होते हुए चौहट्टा-जढ़ुआ तक होगा। इस सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य प 4.45 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पूर्ण होने से शहर के इस हिस्से में आवागमन सुगम एवं सुरक्षित होगा,जिससे स्थानीय निवासियों की परेशानी दूर होगी। शिलान्यास समारोह में नगर सभापति डा.संगीता कुमारी,संजीव चौरसिया, धनंजय पटेल, प्रमोद चौरसिया, राकेश भगत, मुकेश कुशवाहा, किशोर कुमार नन्हक सहित आदि उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं आम जन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...