पलामू, अप्रैल 18 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 263 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण विधायक नरेश प्रसाद सिंह, जिला पार्षद विजय रविदास, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, उपप्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह व बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम है। सरकार की ओर से मोबाइल सेट मिलने से उन्हें कार्य निष्पादन करने में काफी आसानी होगी। राज्य सरकार का यह कदम आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक करने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हर जरूरी सुविधा सेविकाओं को उपलब्ध करायी जायेगी। जरूरत है सेविकायें ...