गोरखपुर, जुलाई 16 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को पूर्वांचल विकास निधि जिलांश के अंतर्गत निर्मित दो सीसी रोड का लोकार्पण मंगलवार को किया। उन्होंने ग्राम पंचायत छितौनी में 12 लाख 56 हजार रुपये की लागत से वीरेंद्र चौधरी के घर से सुरेन्द्र साहनी के घर तक 173 मीटर सीसी रोड तथा जमुनिया राय में 12 लाख 74 हजार रुपये की लागत से शिव नारायण सिंह के घर से काली मंदिर 259 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि इन दोनों सड़कों के निर्माण हो जाने से ग्रामवासियों को जल जमाव तथा कीचड़ से छुटकर मिलेगा और आवागमन की सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले। कार्यक्रम में भटहट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्...