रांची, सितम्बर 20 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड की मल्हान भुइयांडीह पंचायत में शनिवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने एनएच 33 से डोमाडीह वाया गोकुल नगर तक 2.800 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विकास द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो करोड़ 40 लाख रुपये से सड़क का शिलान्यास कराया। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों के साथ विधायक विकास कुमार मुंडा ने बैठक की। ग्रामीणों ने विधायक से सोतिया में पुलिया निर्माण की मांग की। मौके पर जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, अरविंद कुमार, प्रदीप मुंडा, मोनू जायसवाल, गिरीश मुंडा, धीरज प्रमाणिक और मलिन महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...