विकासनगर, जनवरी 21 -- सहसपुर ब्लॉक के चंद्रबनी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक सहदेव पुंडीर ने 18 आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के बैठने, पढ़ने के लिए कुर्सी, मेज दिए। लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए बैठने की समुचित सुविधा न होने के कारण उन्हें फर्श पर बैठना पड़ता था। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी केंद्रों में आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराया गया, जिससे बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कार्य करने में सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...