बदायूं, जून 4 -- दातागंज, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समरेर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मंगलवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक राजीव कुमार सिंह ने 161 छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट वितरण किए। कहा कि देश के युवाओ के द्वारा कड़ी मेहनत और सही दिशा में किए गए प्रयास से ही देश तरक्की करता है। देश की तरक्की युवाओं पर ही निर्भर करती है। आज देश को दो सदपुरुषों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य मिला है। जिनके प्रयास से देश तरक्की की राह पर अग्रसर है। युवाओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसका सही इस्तेमाल सही दिशा में करना होगा, चाहे कोई ऑनलाइन कोर्स हो या सोशल मीडिया का माध्यम। युवाओं को देश हित में अपना हर कदम उठाना होगा, सही और जनहित के कार्यों को सोशल मीडिय...