कटिहार, अक्टूबर 5 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि: पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने विधायक कोष से कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पांच वार्ड एक, पांच, छह, नौ, 10 एवं 12 में लगभग एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन योजनाओं में मुख्य रूप से मुहल्ले मे पीसीसी पथ एवं ढक्कन सहित पक्का नाला का निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़क के अभाव में मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही थी। इन पथों व पक्का नालों के निर्माण से मुहल्ले वासियों को अब आवागमन में काफी सुगमता हो होगी। उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डो मे पीसीसी पथ एवं पक्का नाला निर्माण के साथ ही विधानसभा क्षेत्र केअन्य पथों का भी कायाकल्प कराया गया है। उन्होंने क...