सुल्तानपुर, मई 5 -- अखंडनगर,संवाददाता। अखंड नगर विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्र में ज्यादा बिजली की मांग के कारण पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जनता की मांग पर उसी के बगल एक नए 10 एमबीए के लगे नए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कादीपुर के विधायक राजेश गौतम की ओर से नए स्थापित पावर परिवर्तक का उद्घाटन किया गया। कादीपुर के विधायक राजेश गौतम ने कहा कि विद्युत व्यवस्था के संबंध में लोगों को हमें जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करने के लिए हम तैयार हैं। मुख्य अधिशासी अभियंता कादीपुर धर्मवीर कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी दोस्तपुर हंसराज सिंह यादव एवं अवर अभियंता अखंड नगर आलोक रंजन सिंह एवं समस्त विद्युत स्टाफ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...