समस्तीपुर, जुलाई 21 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के उत्तरी धमौन, दक्षिणी धमौन एवं इनायतपुर पंचायत में मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को तीन सड़कों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित इन सड़कों के निर्माण पर कुल 1.72 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। उत्तरी धमौन पंचायत में मुनक्का राय के घर से उत्तर बिहार प्राइमरी स्कूल तक, दक्षिणी धमौन पंचायत में अनूप दास मठ धमौन से माधोपुरिया टोला तक एवं इनायतपुर पंचायत में पूर्व मुखिया सोनेलाल राय के घर से मेवा राय के टोला तक इन सड़कों का निर्माण हुआ। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण कराए गए तीनों सड़कों की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है। उद्घाटन समारोह में पटोरी उत्तरी मंडल अध्यक्ष धनिक लाल राय, प्रभात राय, पूर्व जिप सदस्य सरोज राय, जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र चौहान, रवि सि...