कानपुर, जनवरी 5 -- कानपुर। हैप्पी भारत मिशन का शुभारंभ सोमवार को केशवपुरम क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि किसी भी समाज के स्वस्थ और सशक्त विकास के लिए नागरिकों का अच्छा मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने हैप्पी भारत मिशन जैसी पहल को समय की आवश्यकता बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। संस्थापक डॉ. नरेश चंद्र ने कहा कि वे लोगों को अपनी भावनाओं को संतुलित कर और मन-शरीर-आत्मा के समन्वय से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर जीवन को खुशहाल बनाने के लिए संकल्पित हैं। यहां प्रोफेसर एके सिंह, डॉ आभा सिंह, नीतू कटियार, संजय जायसवाल, अखिलेश यादव, सुवेदिता कटियार, रजनीकांत पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...