सिमडेगा, अगस्त 25 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने सोमवार को प्रखंड के हाथी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक ने प्रखंड के ढोडीबहार, अवराबाहार, धावाईटोली हांथी प्रभावित गांव का दौरा किया। मौके पर बिधायक ने पीड़ित ग्रामीणों के बीच चावल, त्रिपाल, टॉर्च, मोबिल आदि का वितरण किया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या या आफत खासकर हाथियों के आने की जानकारी उन्हें जरूर दें ताकि समय रहते उनसे जानमाल की रक्षा हेतु आवश्यक कार्य किया जा सके। वहीं विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को भी गांव वालों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर रावेल लकड़ा मो कारू, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अशफाक आलम, मो वाहिद, अनिल लकड़ा, बेनेद...