सिमडेगा, अगस्त 19 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को प्रखंड के हाथी प्रभावित गांव अम्बापानी, बुढ़ापहाड़ और राजाबासा पंचायत के कहुपानी गांव का दौरा किया। इस दौरान बुढ़ापहाड़ गांव निवासी स्टीफन टेटे ने बताया कि हाथियों ने उसके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गया। इतना ही नहीं हाथियों ने खेतों लगी फसलों को भी क्षति पहुंचाया है। मौके पर विधायक ने तत्काल सहयोग के रुप में स्टीफन को एक बोरा चावल एवं हाथी भगाने के लिए मोबिल तेल आदि दिया। साथ ही मुआवजा दिलाने एवं अन्य सहायता दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक ने उपस्थित अन्य ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि हाथियों के आने की जानकारी उन्हें जरूर दें। ताकि जानमाल की रक्षा हेतु समय रहते आवश्यक का...