सिमडेगा, अगस्त 9 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने शनिवार को हाथी पीड़ितो के बीच टॉर्च और मोबिल आदि का वितरण किया। विधायक जोराम पंचायत के खुडेढ़बहार गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों के बीच टॉर्च और मोबिल प्रदान किया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से विधायक सतर्क रहने की बात कही। मौके पर विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर रावेल लकड़ा, विपिन पंकज मिंज, अशफाक आलम, मो कारु, पावल बागे, नोनिता आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...