देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मंगलवार को 95.85 लाख की लागत से हरपुर निजाम- विजयी टोला संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस मार्ग के बन जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी। विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आम आदमी के विकास के प्रतिबद्ध है। सरकार शहरों के तर्ज पर गांवों का विकास कर रही है। सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान रामपुर कारखाना मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज श्रीवास्तव, भाजपा नेता सुनील मद्धेशिया, शिवम गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू भारती, मथुरा छापर के प्रधान अजय सिंह, वीर सिंह, भयंकर पहलवान, गौतम सिंह व सतीश राव मौजूद रहे।

हिंदी हिन...