पूर्णिया, जुलाई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने रविवार को ईस्ट ब्लॉक के हरदा कविया और लालगंज पंचायत क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। इसके लिए बीएलओ को आवश्यक फॉर्म भरकर जरूर जमा करें। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया का चौमुखी विकास हुआ है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं हर घर तक पहुची हैं। उन्होंने बताया कि ईस्ट ब्लॉक में आरडब्लूडी की 9 नई सड़क और 18 उन्नयन सड़कों का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इनमें तीन प्रमुख सड़कें शामिल हैं। पहला सपना लोहा पुल से कड़वा डा...