लातेहार, अगस्त 31 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के गढ़वाटांड़ मैदान में शनिवार को विधायक रामचन्द्र सिंह ने प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के पर्यटन मद के अंतर्गत लगभग 80 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण होना है। विधायक रामचन्द्र सिंह, जिप सदस्य संतोषी कुमारी आदि ने पूजा अर्चना की । इसके बाद शिलापट्ट का अनावरण कर स्टेडियम का शिलान्यास किया। विधायक ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कहा है। मौके पर सीओ लवकेश सिंह, थाना प्रभारी अनूप कुमार, कांग्रेस युवा नेता विजय बहादुर सिंह, अजय चन्द्रवंशी, अनिल सिंह, मो0 नसीम अंसारी, हेसामूल अंसारी, दीपू तिवारी, प्रेम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। बता दे कि ग्रामीण काफी अर्से से स्टेडियम निर्माण की मांग कर रहे थे। ग...