मधुबनी, नवम्बर 28 -- लदनियां,निज संवाददाता। बाबूवरही विधानसभा से लगातार दूसरीबार जीत दर्ज करने के बाद जदयू विधायक मीना कुमारी ने लदनियां प्रखंड में कई गांवों का दौरा कर जन संपर्क साधा। इस क्रम में शुक्रवार को परसाही गांव स्थित हाईस्कूल के प्रांगण में उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के एचएम, शिक्षक व छात्रों की मांग पर विधायक ने बाउंड्रीवाल, सभाभवन व पुस्तकालय को समृद्ध करने जैसी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, कारी ठाकुर,दु:खी पासवान, श्रीनारायण सिंह, राजेश्वर सिंह, हरिओम सिंह, चांद कामत, विजय कुमार राम समेत समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...