रामगढ़, अप्रैल 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। प्राथमिक विद्यालय गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में कमरा और चहारदिवारी निर्माण का शिलान्यास किया गया। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने नारियल फोड़कर और शीलापट्ट का अनावरण करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित गिद्दी ग पंचायत के मुखिया हीरालाल गंझू ने बताया विद्यालय में डीएमएफटी फंड से दो कमरा और चहारदिवारी का निर्माण किया जाएगा। इसके पहले ग्रामीणों ने विधायक तिवारी महतो का स्वागत किया। इस अवसर पर मुखिया हीरालाल गंझू, पूर्व मुखिया पार्वती देवी, पंसस बंसती देवी, आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, जयकिशोर, अजय सिंह, संजय शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद विधायक तिवारी महतो ने रेलीगढ़ा परियोजना में मजदूरों से मिलकर उनकी समस्या को सुना। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन एजेक...