गुड़गांव, फरवरी 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुडगांव के विधायक मुकेश शर्मा ने शुक्रवार अपने कार्यालय में 100 दिनों में किए गए विकास कार्यों और आगामी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने गुरुग्राम की जनता को समर्पित 100 दिन बेमिसाल नामक बुकलेट जारी की, जिसमें उनके कार्यकाल के पहले 100 दिनों की प्रमुख विकास कार्यो का संकलन किया गया है। मुकेश शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वच्छ गुरुग्राम - स्वस्थ गुरुग्राम अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा खांडसा अनाज मंडी का निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश दिए। सदर बाजार में बिजली की तारों और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आदेश जारी किए। ताऊ देवी लाल स्टेडियम का निरीक्षण कर रखरखाव के निर्देश दिए। सदर बाजार में अतिक्रमण, अवैध रेहड़ी-पटरी, और सफाई व्यवस्था प...