बांका, अगस्त 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने कटोरिया क्षेत्र के कांवरिया पथ में लगे कांवरिया सेवा शिविरों का दौरा किया और कांवरियों की सेवा की। इस दौरान उन्होंने दुल्लीसार में राजू सनातन एवं सागर कुमार की अध्यक्षता में संचालित सनातन सेवा संघ सेवा शिविर, राजवाड़ा में रवींद्र सिन्हा की अध्यक्षता में संचालित कमल निःशुल्क सेवा शिविर एवं विश्वकर्मा नगर में रौशन कृष्ण की अध्यक्षता में लगे रौनियार वैश्य संघ सेवा शिविर पहुंचकर संस्था के सम्मान समारोह में भाग लिया। सभी शिविरों में उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर कांवरियों की सेवा की और उन्हें सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं दूसरी ओर विधायक डॉ हेंब्रम ने प्रखंड अंतर्गत दामोदरा पंचायत के विभिन्न गांवों में निर्मित...