गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुवार को सेक्टर-5 में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने सेक्टर-5 स्थित चिंतपूर्णी माता मंदिर से लेकर लेबर चौक तक बनने वाली मॉडल प्रोजेक्ट रोड का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में वार्ड 35 की आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने इस विकास कार्य पर खुशी व्यक्त की। विधायक मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह नई मॉडल रोड क्षेत्रवासियों के लिए न केवल सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करेगी, बल्कि सेक्टर-5 के सौंदर्य और यातायात व्यवस्था में भी उल्लेखनीय सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क विकास की दिशा में एक और सशक्त कदम है, जो स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी। मेरी टीम और सरकार गुर...