पूर्णिया, जनवरी 26 -- बनमनखी, संवादसूत्र। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने शनिवार को बनमनखी के सुमित उच्च विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक के विद्यालय आगमन पर स्कूली छात्र-छात्राओं सुमित विद्यालय परिवार की ओर से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। विद्यालय प्रधान डॉ. संतोष कुमार सिंह ने विधायक को बुके देकर तथा माला पहनकर स्वागत किया वहीं जिला भाजपा नेता वीर नारायण गुप्ता को विद्यालय परिवार की ओर से बुके एवं शॉल भेंट की। विधायक ने कहा कि विद्यालय में वर्षों से पक्की सड़क नहीं थी जिसके कारण बारिश के दिनों में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए विद्यालय परिसर में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की हर सुविधाओं को ध्यान मे...