मुरादाबाद, मई 13 -- कांठ से सपा विधायक ने कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और शिकायते सुनी। इसके अलावा तेंदुए के हमले में मारे गए व्यक्ति के आवास पर पहुंचकर सहायता का भरोसा दिया। कांठ से सपा विधायक कमाल अख्तर ने पार्टी कार्यालय कांठ पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिकायत और समस्याओं को सुना। समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की समस्या आ रही हैं,उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा क्षेत्रीय...