सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक के रुमनदेई गांव में सोमवार को आयोजित ग्राम चौपाल में विधायक विनय वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। गांव के राज अग्रहरि, ओमप्रकाश चौहान,रामवृक्ष ने श्रीराम जानकी मंदिर रुमनदेई में आरओ प्लांट लगवाने, कमलावती गुप्ता ने घर के सामने बिजली के पोल हटवाने, संगीता, रुखसाना खातून व सावित्री ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने एक स्वर में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉ.अब्दुल कलाम, प्रदीप कमलापुरी,मयंक शुक्ल, रामदास मौर्य, अनिल मिश्र, स...