संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल पूर्वी कछार के बढ़या गांव में शुक्रवार को जन चौपाल लगाई गई। क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के साथ मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पानी, राशन कार्ड, सड़क को लेकर शिकायत की। जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया। चौपाल के दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि गांवों में सभी बुनियादी सुविधाओं की बहाली सरकार की प्राथमिकता है। गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। घर-घर बिजली पंहुचाते हुए हर गरीब के अपने छत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। मुफ्त राशन योजना से हर गरीब को पेट भर रहा है। किसान के ...