बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- कालिंदी कुंज मोहल्ला स्थित भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को दीवाली मेला और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित और फीता काटते हुए किया गया। कार्यक्रम में पहुंचीं विधायक मीनाक्षी सिंह ने विद्यालय परिसर में बनी नई इमारत का शुभारंभ किया। साथ साथ ही उन्होंने 50 छात्राओं को सीएसआर फंड द्वारा नि:शुल्क साइकिल दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है। वहीं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने तमाम याेजनाएं चलाई हुई हैं। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें देखकर उपस्थ...