पाकुड़, अक्टूबर 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने गुरुवरा को अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को अपने अपने कार्यस्थल पर मौजूद पाया। उन्होने प्रखंड अंतर्गत चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजना जैसे आईआरएस छिड़काव कार्य, प्रतिरक्षण, गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच, मलेरिया, कालाजार आदि का विस्तृत जानकारी लिया। सीमित संसाधनों में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता की सराहना की। दवाओं की उपलब्धता और रखरखाव से भी विधायक सन्तुष्ट दिखे। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से और अधिक उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया l विधायक ने अमड़ापाड़ा क्षेत्र में संचालित कोल माइन्स की ओर से 01 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की ...