भागलपुर, जून 19 -- नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड में मंगलवार और बुधवार को विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने नारायणपुर में लगभग तीन करोड़ 31 लाख की लगात से बनने वाली दो सड़कों शिलान्यास का किया। जिसमें गनौल में जीएन बांध के पास नाग बाबा स्थान से लेकर महादलित टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद की 91.13 लाख की लगात से व नारायणपुर एनएच31 के पास स्थित पुलिया से महादलित टोला नया बासा गनौल/जेपी कॉलेज तक सवा दो किमी लंबी दो करोड़ 40 लाख 68 हजार की लागत से बनेगा। इस मौके पर मुखिया गुड्डू यादव, दिनेश यादव, कन्हैया मिश्र, मणिकांत चौधरी, संजय सहनी, प्रफुल झा, अजय उर्फ माटो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...