मुंगेर, जुलाई 9 -- तारापुर, निज संवाददाता। मंगलवार को परसा से लौना तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि मतदाता सूची में अपना नाम जांचें और सुनिश्चित करें कि उनके परिवार के सभी पात्र सदस्य सूची में दर्ज हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की पहल पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को उसकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का बोध कराना है। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान की प्रक्रिया, पहचान पत्र ...