बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- पचपेडवा, संवाददाता। 292 विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के पचपेडवा में शनिवार को जीएसटी बचत उत्सव सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे। उन्होंने जीएसटी को भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का आधार बताया। कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में भाजपा सरकार काम कर रही है। विधायक ने कहा कि जब पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है, भारत में जीएसटी रिफॉर्म के चलते महंगाई दर में कमी आई है। इससे जनता को सीधी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2027 में एक देश एक टैक्स लागू कर पूरे देश को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने 22 सितंबर को जीएसटी में छूट देकर देश को बढ़ती हुई महंगाई से निजात दिलाने के लिए राहत देने का काम किया है। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि पीएम ...