गढ़वा, जून 28 -- रमना। क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही समाधान का आश्वासन भी दिया। विधायक ने सर्वप्रथम चुंदी गांव निवासी मृतक रामलखन भुइयां व विकेश कुमार के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। उसके बाद सिलीदाग गांव निवासी मृतक रूपन राम, पार्वती देवी और सीताराम चंद्रवंशी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद भी की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, विशेश्वर मेहता, रामचंद्र राम, नागेंद्र सिंह, मुन्ना पासवान, संदीप चंद्रवंशी, अनिल गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...