सहारनपुर, अगस्त 30 -- रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव सबदलपुर में भाजपा विधायक देवेन्द्र निम ने विधायक निधि से दो सीसी रोड का लोकार्पण किया। विधानसभा क्षेत्र के गांव सबदलपुर में सीसी रोड के लोकार्पण के मौके पर विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तेजी से कराए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही जल निकासी की समस्या भी दूर होगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक देवेन्द्र निम, पूर्व विधायक नरेश सैनी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक देवेन्द्र निम का आभार जताया है। यशपाल सिंह, ओमपाल सैनी, अतुल सैनी, संजय चेयरमैन, अश्वनी सैनी, अनुज सैनी, अर्पित सैनी, र...