कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर। हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) स्थापित करने की मांग को लेकर सदन में विधायक मोहन वर्मा ने नियम 301 के तहत अपनी बात रखी। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सदन में अपनी मांग को रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा स्थित है । जहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के पश्चात आपातकालीन स्थिति में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में व्यापक जनहित के दृष्टिगत प्रथम संदर्भन इकाई की स्थापना कराया जाना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...