हजारीबाग, मार्च 11 -- बड़कागांव,प्रतिनिधि। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने सदन में सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के मामले को उठाया है। उन्होंने बताया कि 1984 में हंगामा होने के कारण 1989 से 2018 तक प्रशासन ने जुलूस का लाइसेंस रद्द कर दिया था। इसके बाद 2018 में दोनों समुदायों की सहमति से जुलूस निकाला गया था, लेकिन 2020 से 2021 तक कोविड-19 के कारण जुलूस नहीं निकाला गया। 2024 में फिर से जुलूस निकाला गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने एक समुदाय विशेष के दबाव में जुलूस को रोका और लाठी चार्ज करते हुए फायरिंग की। विधायक रोशन लाल चौधरी ने मांग की है कि आगामी रामनवमी जुलूस महुदी मुख्य मार्ग होते हुए निकालने की अनुमति दी जाए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...