संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- मेंहदावल, बखिरा, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान निषाद आरक्षण व बखिरा बर्तन उद्योग का मुद्दा उठाया। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करने के दौरान उन्होंने यह मामला उठाया। साथ ही महाकुम्भ पर विपक्ष द्वारा व्यवस्थाओं पर उठाए जा रहे सवाल पर जमकर लताड़ लगाई। श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार निषाद समाज की हितैषी है। उत्तर प्रदेश के निषाद, बिंद ,केवट, मल्लाह, कश्यप, मटुआ आदि जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई जा रही है। आज केन्द्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। निषाद समुदाय के 17 जातियों को अुनसूचित जाति में शामिल करने में आ रही कानूनी अड़चनों को दूर किए जाने के लिए सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किया जाना चाहिए। उम्मीद है जल्द ही निषा...