बांका, मार्च 21 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। धोरैया विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के पुनसिया- इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग स्थित अजीत नगर पहाड़ से उपरामा हाई स्कूल तक सड़क निर्माण का मुद्दा विधानसभा के शून्यकाल में उठाया है। विधायक ने शून्य काल के दौरान कहा कि सड़क कच्ची रहने से बरसात के दिनों में आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण होने से चार पंचायत के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और जिला मुख्यालय से भी इस क्षेत्र के लोग सीधे जुड़ जाएंगे। विधायक श्री चौधरी ने प्रखंड के सिंहनान पंचायत के धोबीडीह में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि धोबीडीह में दो वर्षों से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्राईसम भवन में संचालित है, च...