बलिया, दिसम्बर 10 -- बेल्थरारोड। क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव में तेलमा से रामपुर चौराहा होते हुए तिरनई चौराहे तक जाने वाली सड़क की मरम्मत में अनियमितता की जानकारी पर मंगलवार को जांच के लिए बेल्थरारोड विधायक हंसू राम खुद पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा। विधायक के पहुंचते ही विभागीय जेई और सभी कर्मचारी वहां से चले गए। विधायक ने स्वयं ही सड़क के मरम्मत कार्यो की जांच की और मौके से सिंचाई विभाग के एक्सईएन एवं अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता किया। विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी उच्चस्तरीय जांच कराएंगे। सड़क मरम्मत कार्य में क्षेत्रीय लोग द्वारा गुणवत्ता विहीन और घटिया सामग्री प्रयोग करने आरोप लगा रहे हैं। 3.4 किमी लम्बे इस सड़क का मरम्मत कार्य सिंचाई विभाग द्वारा 46 ...